Home क्राइम Cruise Drug Case : मंत्री नवाब मलिक का बड़ा सवाल, क्या बीजेपी...

Cruise Drug Case : मंत्री नवाब मलिक का बड़ा सवाल, क्या बीजेपी का पोपट है एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ?

आर्यन खान की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज भी दलीलें होंगी। कोर्ट के बाहर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर पूरी तरह से राज्य के मंत्री नवाज मलिक ने मोर्चा खोल दिया है। साथ ही इसके बहाने केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं।

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान का मामला बॉम्बे हाइकोर्ट में चल रहा है। दूसरी ओर एनसीबी अधिकारी समीर खानखेडे़ को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। राज्य में उद्धव सरकार के मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। साथ ही उसे बीजेपी का पोपट भी बता रहे हैं।
बुधवार की सुबह मंत्री व राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि अगर हम समीर वानखेड़े का फर्जीवाड़ा खोल रहे हैं तो पूरी बीजेपी क्यों छटपटा रही है? क्या जिन्न की जान तोते में है? पूरी बीजेपी वानखेड़े को लेकर छटपटा रही है कि कहीं पोपट मर गया तो बीजेपी तो नहीं मर जाएगी। जो लोग जांच करने आए हैं मैं उन्हें कहता हूं कि क्रूज़ की CCTV मंगवाओ, जैसे खंगालेंगे दुनिया का बहुत बड़ा ड्रग माफिया उस पार्टी में था। उन्हीं लोगों ने ये पार्टी आयोजित की थी, खेल तो हो गया लेकिन खेल का खिलाड़ी दाढ़ी लिए हुए क्यों घूम रहा है इसका जवाब NCB को देना पड़ेगा।
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि क्रूज़ की पार्टी फैशन टीवी ने आयोजित की थी। बिना महाराष्ट्र सरकार की जानकारी के, कोविड प्रोटोकॉल होने के बावजूद कोई भी अनुमति महाराष्ट्र पुलिस से, राज्य के गृह विभाग से नहीं ली गई। इसको चलाने की अनुमति शिपिंग निदेशक से ली गई थी। कहा जा रहा है कि क्रूज़ ड्रग मामले में जांच को भटकाने के लिए नवाब मलिक पिछले 20-22 दिन से अलग-अलग तरह से चीज़ों को सामने ला रहा है। मेरा काम है कि अगर कोई आंख पर पट्टी बांध ले तो उसको खोलना मेरा फर्ज़ है।

Exit mobile version