CWG 2022 : लगातार भारत की पदकों में हो रहा है इजाफा

बर्मिंघम। बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में आज बैडमिंटन में पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन अपने फाइनल मुकाबले में होंगे। भारतीय हॉकी टीम अपना फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। 10वें दिन टेबल टेनिस में शरत कमल/जी साथियान ने सिल्वर मेडल जीता। बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत ने जीता ब्रॅान्ज मेडल जीता।  10 किलोमीटर रेस वॉक में भारत के संदीप कुमार ने ब्रॉन्ज जीता। भारत महिला क्रिकेट T20 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा और रजत पदक जीता।

टेबल टेनिस में शरत अपने फाइनल मैच वहीं साथियान अपने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पदक की दावेदारी पेश करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था और भारतीय टीम रजत पदक जीतने में कामयाब रही है। वहीं, न्यूजीलैंड ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 161 के स्कोर पर रोक लिया था, लेकिन बल्लेबाजी में आखिरी समय पर टीम इंडिया दबाव में आ गई और मैच हार गई। इस हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश दिखाई दीं।