Home खेल संबंधी CWG 2022 : वेटलिफ्टर अचिंता शुली ने जीता भारत के लिए तीसरा...

CWG 2022 : वेटलिफ्टर अचिंता शुली ने जीता भारत के लिए तीसरा गोल्ड, देश दे रहा है बधाई

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। 20 वर्षीय अचिंता शुली ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में यह गोल्ड मेडल अपने नाम किया।मलेशिया के एरी हिदायत सिल्वर जीतने में सफल रहे। मलेशियाई एथलीट ने कुल 303 किलोग्राम का वजन उठाया। वहीं, कनाडा को ब्रान्ज मेडल मिला।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने CommonwealthGames2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर वेटलिफ्टर अचिंता शुली को बधाई दी। अचिंता ने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 170 किलो का वजन उठाने में सफल रहे। कुल मिलाकर 20 वर्षीय एथलीट ने रिकॉर्ड 313 kg का वजन उठाया और गोल्ड जीता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शुली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं। इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उनके भविष्य के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का कहना है कि एनएसएनआईएस पटियाला के ट्रेनिंग बेस में मिस्टर कैलम के नाम से मशहूर अचिंता शूली ने #CWG2022 में भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता है। भारत का नाम रौशन करने और पदक जीतकर खेलों का रिकॉर्ड बनाने के लिए अचिंता को बधाई। 313 किलो का टोटल लिफ्ट काबिले तारीफ है !

बता दें कि वेटलिफ्टिंग का फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले ही अचिंता को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उन्होंने 2021 के कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। इतना ही नहीं उसी साल जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में शुली ने सिल्वर मेडल जीता था।

Exit mobile version