दिल्ली को 10 साल बाद मिली महिला मेयर,AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय जीतीं चुनाव

नगर निगम चुनाव के 80 दिन बाद दिल्ली को नया मेयर मिल गया है। आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर बन चुकी है.शैली ओबेरॉय को कुल 150 वोट मिले है और उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से मात दी है.बता दे की यह चुनाव काफी खास था क्युकी करीब 10 साल दिल्ली को कोई महिला मेयर मिली है.2011 में बीजेपी की रजनी अब्बी आखिरी महिला मेयर थी.


मेयर चुनाव जीतने के बाद शैली ओबेरॉय को सभी बधाई दे रहे है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टवीट कर लिखा की गुंडे हार गए, जनता जीत गई।दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार। शैली ओबेरॉय के मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई।वही उप -मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टवीट कर लिखा दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार.AAP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय को भी बहुत बहुत बधाई.