Home राष्ट्रीय रैन बसेरों में दिल्ली सरकार ने पहुंचाई भोजन, सीएम केजरीवाल ने कही...

रैन बसेरों में दिल्ली सरकार ने पहुंचाई भोजन, सीएम केजरीवाल ने कही ये बात

आम आदमी ही नहीं, समाज के सबसे वंचित और उपेक्षित लोग, जो दिल्ली के रैन बसेरा में रहने को बाध्य हैं, उनके लिए दिल्ली सरकार ने भोजन वितरण अभियान की शुरूआत की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिसकी कोई चिंता नहीं करता है, उसका हम रखते हैं ख्याल।

नई दिल्ली। दिल्ली की आबादी का एक हिस्सा रैन-बसेरा में रहने का मजबूर है। सर्दी आदि के मौसम में कई नेताओं यहां कंबल वितरण करने आते हैं। फोटो खिंचाते हैं और चले जाते हैं। उसके बाद किसी को इनकी सुध नहीं आती है। रविवार को दिल्ली सरकार की ओर से रैन बसेरा में रहने वालों लोगों के लिए भोजन वितरण की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे गरीब लोग रैन बसेरों में रहते हैं, ये लोग किसी भी पार्टी का वोट बैंक नहीं हैं इसलिए किसी भी पार्टी की सरकार आ जाए वो इनकी तरफ ध्यान नहीं देती। असली धर्म भूखे को खाना खिलाना है! दिल्ली सरकार ने COVID में रैन बसेरों में दोनों वक़्त के खाने का इंतज़ाम भी किया। अब Delhi के 209 Night Shelters में दिल्ली सरकार और Akshaya Patra Foundation के सांझा कार्यक्रम से Permanently खाना खिलाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 6-7 साल में रैन बसेरों की हालत इतनी अच्छी कर दी है कि अब जो लोग इन्हें देखने आते हैं वो अपने आप कहते हैं कि दिल्ली सरकार ने गरीबों के लिए कुछ किया है।

बता दें कि दिल्ली के रैन बसेरों में रह रहे बेघर लोगों के लिए भोजन वितरण अभियान की शुरुआत की गई है। माना जा रहा है कि इससे यहां रह रहे लोगों के सामने भोजन का संकट नहीं हो पाएगा।

Exit mobile version