बुधवार की सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। राष्ट्रीय राजधानी का तापमान धर्मशाला, नैनीताल और देहरादून की तुलना में काफी गिर गया है।
वहीं कोहरे की घनी परत ने दृश्यता को 200 मीटर तक कम कर दिया है जिससे सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली कम से कम 19 ट्रेनें डेढ़ से साढ़े चार घंटे की देरी से चल रही हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उपग्रह की तस्वीरों को शेयर किया है जो भारत-गंगा के मैदानी इलाकों और देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों से सटे हुए कोहरे की मोटी परत को दिखा रही हैं।