Home राष्ट्रीय Delhi NCR Pollution : दो दिन अभी और रह सकती है दिल्ली...

Delhi NCR Pollution : दो दिन अभी और रह सकती है दिल्ली में जहरीली हवा

आज से हवाएं चलने के आसार हैं। इससे मौसम सर्द होगा। दो दिन बाद प्रदूषण भी कम हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के इलाके में प्रदूषण के कारण हवा जहरीली है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी दो दिन तक इससे राहत मिलने के आसार नहीं है। 25 नवंबर के बाद मौसम में परिवर्तन आने के आसार हैं। उसके बाद ही वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार होने की उम्मीद की जा सकती है।

राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज बहुत खराब श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 315 है। आज से दिल्ली में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है,ऐसे में सभी को अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। मालूम हो कि इस वक्त केवल दिल्ली ही नहीं पूरा एनसीआर प्रदूषण की गिरफ्त में हैं, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

सरकार ने सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है लेकिन इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। यही नहीं इस वक्त सरकारी कर्मचारी work from home कर रहे हैं और शहर में गैर आवश्यक सामान ला रहे ट्रकों के प्रवेश पर भी बैन है ।

Exit mobile version