Home पॉलिटिक्स Delhi News : आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली में भाजपा ने किया...

Delhi News : आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली में भाजपा ने किया चक्का जाम

राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना का खौफ आम लोगों में ही नही, खास लोगों में भी नहीं है। आबाकारी नीति के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने पूरी दिल्ली में चक्का जाम किया। न तो मास्क का प्रयोग और न ही निर्धारित दूरी का पालन। बस केवल और केवल राजनीति। बयानों का दौर पक्ष और विपक्ष के बीच जारी है।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ दिल्ली प्रदेश भाजपा की ओर से सोमवार को पूरी दिल्ली जाम कर दी गई। तमाम चौक चौराहों पर प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में नारे लगाए। इन नारों के बीच कोरोना का डर और नियम कहीं गुम सा दिखा।

भाजपा का कहना है कि वैसे तो सीएम केजरीवाल शराबबंदी पर बड़ी- बड़ी बातें करते हैं लेकिन इस वक्त राजधानी को शराब नगरी बनाने में तुले हुए हैं। उनकी नई नीति के तहत करीब 850 शराब की नई दुकानें दिल्ली में खुलने वाली हैं, जो कि रिहायशी इलाकों, धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों के पास खुलेंगी और इससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा लेकिन भाजपा ऐसा होने नहीं देगी और इसी वजह से उसमे आज केजरीवाल सरकार के खिलाफ चक्का जाम करने का ऐलान किया है।

भाजपा दिल्ली के महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यदि नई शराब की दुकानें गैर-अनुरूप क्षेत्र में हैं या मास्टर प्लान या निगम कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं या शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक स्थलों के पास हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाएगा। तो वहीं आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आबकारी नीति के खिलाफ राजधानी भर के युवाओं, महिलाओं, संतों और अन्य लोगों से 15 लाख हस्ताक्षर एकत्र करेंगे और उन्हें देश के राष्ट्रपति को सौंपेंगे। फिर भी नई नीति वापस नहीं ली गई तो हमारा विरोध प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा, केजरीवाल सरकार की मनमानी यूं ही नहीं चलेगी, सरकार की नई आबकारी नीति दिल्ली मास्टर प्लान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रही हैं, जिसका विरोध भाजपा कर रही है।

इस विरोध प्रदर्शन के कारण कई जगह राजधानी में लोगों को आने जाने में दिक्कत हुई। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार देखी गई।

भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए हुए हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ₹3500करोड़ की चोरी रोक दी। यह पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जेब में जाता था।

Exit mobile version