Home पॉलिटिक्स Delhi News : दिल्ली में कांग्रेस दिखा रही है दम, सरकार के...

Delhi News : दिल्ली में कांग्रेस दिखा रही है दम, सरकार के खिलाफ कर रही है प्रदर्शन

देश में बढ़ रही महा-महंगाई पर पीएम मोदी की ये खामोशी.. ऐसा 'शोर' मचाने की तैयारी में है जो सत्ताई नशे में बेसुध पड़ी भाजपा सरकार के होश ठिकाने लगा देगी।

नई दिल्ली। बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में इकट्ठा हुए।कांग्रेस पार्टी आज बेरोजगारी और महंगाई को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। जंतर-मंतर के अलावा नई दिल्ली ज़िले के पूरे इलाके में CrPC की धारा 144 लागू है। कांग्रेस पार्टी के बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों ने विजय चौक पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस महंगाई को लेकर आवाज़ उठा रही है। आज वरिष्ठ कांग्रेस सांसद और नेता संसद से राष्ट्रपति भवन तक कूच करेंगे और वहीं कांग्रेस के अन्य नेता AICC मुख्यालय से प्रधानमंत्री निवास का घेराव करेंगे। सरकार देश में तानाशाही रवैया अपनाई हुई है इसलिए हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं। हम अंग्रेजों से बुरा दौर देख रहे हैं। हमें अपने कार्यालयों के अंदर सीमित कर दिया जा रहा है। लोग ज़मीन पर पैर रखते हैं उससे पहले पुलिस उठा कर ले जाती है।

कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि भाजपा की इस प्रचारजीवी सरकार ने पिछले 8 सालों में देश को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गैर-जरूरी मुद्दों के बीच ये महंगाई को बड़ी ही चालाकी से जनता पर थोपते रहे, लेकिन अब जनता इनकी साजिश समझ चुकी है। इसलिए महंगाई पर हल्ला बोल करने की जरूरत है।

Exit mobile version