Home स्वास्थ्य Delhi News : कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू किया...

Delhi News : कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू किया योग क्लास

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे सभी कोरोना संक्रमित मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें, इसके लिए सरकार दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम के तहत एक नई पहल शुरू कर रही है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक ओर पाबंदी लगाई गई है, तो दूसरी ओर सरकार की ओर से होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों के लिए योग क्लास शुरू किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोरोना संक्रमित सभी मरीज़ों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक जाएगा, लिंक पर क्लिक कर वो बता सकते हैं कि वो कितने बजे योग करना चाहेंगे। एक क्लास में केवल 15 मरीज़ होंगे, कल से क्लास शुरू हो जाएंगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। 1500-2000 बेड भरे हैं, बाकी सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। जो लोग होम आइसोलेशन में हैं हम उनके लिए योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास शुरू कर रहे हैं। वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे। इंस्ट्रक्टर की बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है जिनको कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ट्रेनिंग दी गई है।

केजरीवाल ने कहा कि योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। हम होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आज एक लिंक भेजेंगे और कल से अलग-अलग बैचों में कक्षाएं शुरू करेंगे। हर दिन 8 क्लास होंगी, किसी भी क्लास के लिए मरीज फ्री में रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इन क्लासों में 40,000 मरीज एक साथ योग कर सकेंगे। केजरीवाल ने कहा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दुनियाभर में अपनी तरह का यह पहला प्रयास है।

बता दें कि सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को कुछ कम मामले देखे गए, इसका कारण यह था कि पिछले दिन किए गए टेस्ट की संख्या एक दिन पहले की तुलना में कम थी। फिलहाल कुल 1,912 कोविड मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। उनमें से 65 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, सरकारी आंकड़ों से पता चलता है। 17 और मौतों के साथ वर्तमान में कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,177 हो गया है। हालांकि, पिछले 24 घंटों में COVID-19 से कुल 14,076 लोग ठीक हुए हैं, जिससे राजधानी में कुल ठीक होने वालों की संख्या 14,77,913 हो गई है।

Exit mobile version