Home राष्ट्रीय Delhi News : ओमीक्रॉन से निबटने   के लिए हरकत में आई केजरीवाल सरकार

Delhi News : ओमीक्रॉन से निबटने   के लिए हरकत में आई केजरीवाल सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस और इसके नए स्वरूप ओमीक्रोन संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर बृहस्पतिवार को एक बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिये।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते जा रहे कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि कोरोना से निबटने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी जरूरी उपाय करने हैं, उन संभावित उपायों को तुरंत अमल में लाया जाए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन निर्देशों में घरों में एक लाख से अधिक संक्रमित व्यक्तियों को पृथक-वास में रखने की स्थिति में उन पर निगरानी रखने की क्षमता विकसित करना भी शामिल है। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि भले ही मामलों की संख्या फिलहाल कम है, लेकिन दवाओं, ऑक्सीजन टैंकर, ऑक्सीमीटर के भंडार सहित अन्य सभी आवश्यक चीजों की तैयारी 24 घंटे में पूरी कर ली जानी चाहिए।” उन्होंने कहा कि बैठक में यह बताया गया कि कोरोना वायरस से संक्रमित नये मरीजों में लक्षण हल्के हैं और ज्यादातर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की संभावना नहीं है, इसलिए लोगों को घरों में पृथक-वास में इलाज कराने की तैयारी को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। सूत्र ने कहा, “मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तैयारी ऐसी हो कि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले बढ़े तो घरों में पृथक-वास में एक लाख से अधिक मामलों पर नजर रखी जा सके।”

उन्होंने बताया कि यह भी निर्देश दिया गया कि लोगों में घबराहट न फैले, इसके लिए कोविड-19 की जांच से गुजरने वाले हर व्यक्ति को सरकार की तरफ से फोन कर आश्वासन दिया जाना चाहिए कि अगर वे संक्रमित मिलते हैं तो तमाम जरूरी मदद एवं इलाज उन्हें मिलेगा।

दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में 125 मामले सामने आने की जानकारी दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 64 हो गई है जोकि बुधवार को 57 थी।

Exit mobile version