Home राष्ट्रीय Delhi News : दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का फरमान , नवरात्र में...

Delhi News : दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का फरमान , नवरात्र में नहीं खुलेंगे मीट के दुकान

नई दिल्ली। अभी वासंती नवरात्र चल रहा है। लोग व्रत उपवास और विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गई है। इसके बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने निर्णय लिया है कि उसके शासकीय क्षेत्र में किसी भी मीट की दुकान को नहीं खोला जाएगा। मीट की दुकान यानी जहां बकरे और मुर्गे का मांस बिकता है।

दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सर्यन ने कहा है कि हम जब नवरात्रों में प्याज़ और लहसुन तक नहीं खाते तो हमने फैसला लिया है कि दक्षिण MCD में इस दौरान किसी भी मीट की दुकान पर न ही काम होगा और न ही दुकान खुलेंगी। अब से नए लाइसेंस की पॉलिसी में भी यह बात लिखी होगी कि नवरात्रों में मीट की दुकान बंद रखनी होगी।

Exit mobile version