Delhi News : जहांगीपुरी में पथराव और तोड़फोड़ हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई थी शोभायात्रा

जहांगीरपुर में शोभायात्रा में पथराव किया गया। दो राउंड गोली चलने की बात भी सामने आ रही है। कई पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। कई गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आसपास के क्षेत्रों में भी तनाव है। दिल्ली पुलिस के साथ कई दूसरी सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट चुकी है।

नई दिल्ली। पूरे देश शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर कई आयोजन किए गए। शोभा यात्रा निकाली गई। राजधानी दिल्ली में भी कई क्षेत्रों में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभयात्रा निकाली गई। उत्तरी पश्चिमी जिला के जहांगीरपुरी क्षेत्र में निकाली गई शोभा यात्रा के दौरा दंगा भड़क गया। पथराव और तोड़फोड़ किया। इसको लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की ओर से कहा गया है कि दोषियों की पहचान की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के मुताबिक के कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की कोशिश की गई है। हंगामे में कई पुलिस वालों के भी घायल होने की खबर है। फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर पथराव को किसने और कब शुरू किया?

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय गृहमंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठक जारी है। दिल्ली में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव उपायों पर विचार किया जा रहा है। गृहमंत्रालय की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है।

इस घटना के बाद राजनीतिक बयानों का दौर जारी है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्लीवासियों से शांति की अपील की है। उन्होंने भाईचारे बनाए रखने का आह्वान किया है। साथ ही पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के लिए खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि जहांगीरपुरी में जो हुआ को संयोग नहीं प्रयोग है। इसे आतंकी हमलें की तरह लिया जाना होगा। जो अमरनाथ यात्रियों पर होता था वो हर गली बस्ती में करने की जिहादी साजिश। ये वही लोग है जो शाहीन बाग और दिल्ली दंगो के पीछे थे। इनको कुचला जाना जरूरी।