Home राष्ट्रीय Delhi News : दिल्ली में नहीं होगा क्रिसमस और नया साल का...

Delhi News : दिल्ली में नहीं होगा क्रिसमस और नया साल का जश्न

राजधानी दिल्ली में ओमीक्रॉन के साथ कोरोना का केस बढ़ता जा रहा है। किसी भी तरह की विस्फोटक स्थिति न हो, इसलिए डीडीएमए ने पाबंदी की घोषणा की है। क्रिसमस और नया साल का जश्न सार्वजनिक रूप से दिल्ली में नहीं किया जा सकता है।

नई दिल्ली। जैसे ही राजधानी दिल्ली में छह महीने के बाद कोरोना के दैनिक संक्रमण सौ के पार हो गया, सरकार अलर्ट पर आ गई। स्वास्थ्य मंत्रालय और मुख्यमंत्री सचिवालय स्थिति पर नजर बनाए रखा। बीते कुछ दिनों से रोजाना नए संक्रमण मामले सौ से अधिक है। बुधवार को 125 नए मामले आए। उसके बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई और उसमें कई तरह से कदम उठाए गए। उस बैठक के बाद कहा गया कि ओमीक्रोन का संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस, नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा न हो।

बता दें कि बुधवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 58 लोग डिस्चार्ज हुए और एक भी व्यक्ति की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई। डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस, नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा न हो। साथ ही जिलाधिकारियों को दिल्ली के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है। इसके अलावा ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि दुकानों/कार्यस्थलों पर नो मास्क/नो एंट्री का सख्ती से पालन हो।

गौरतलब है कि दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है। कुछ समय पहले ही दिल्‍ली में रोजाना 50 से कम कोरोना केस दर्ज हो रहे थे, वहीं अब संख्‍या बढ़कर 100 के पार पहुंच गई है। मंगलवार को दिल्‍ली में 102 नए मामले दर्ज हुए थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण दर 0.2 फीसदी रही। वहीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है, इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,102 पहुंच गया है।

Exit mobile version