सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने अज़रबैजान से भारत प्रत्यर्पित

नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अज़रबैजान के बाकू से भारत प्रत्यर्पित किया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल की ओर से कहा गया है कि स्पेशल सेल द्वारा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन बिश्नोई को अज़रबैजान के बाकू से भारत प्रत्यर्पित किया गया।
कुछ दिनों पहले सचिन को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी दी गई थी।
पंजाब पुलिस के मुताबिक सचिन ही वह शख्स है, जिसने मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। उसने ही शूटर्स को हथियार मुहैया कराए थे, पूरा लाॅजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया था। सचिन बश्नोई थापन कई मामलों में वांटेड क्रिमिनल है। उस पर हत्या, फिरौती जैसे अपराधों में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। मानसा पुलिस ने भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसे नामजद आरोपी बनाया है।