Home क्राइम Delhi News : शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ दोबारा...

Delhi News : शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ दोबारा अभियान दोबारा शुरू करेगी दिल्ली पुलिस

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है। लोग लापरवाह होते दिख रहे हैं। लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए दिल्ली पुलिस दोबारा सख्ती बरतना शुरू कर रही है। दिल्ली पुलिस की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस ने लोगों को कई प्रकार की सख्ती से छूट दी थी। कई प्रकार के चालान नहीं काटे जाते थे। मंशा ये थी कि लोगों का अधिक संपर्क न हो और कोरोना को रोका जाए। मगर बीते कुछ समय से लोग लापरवाह दिखे। उसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ दोबारा अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चन्द्र ने कहा है कि मने कोरोना के दिनों में एहतियातन शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का चालान बंद कर दिया था। ये देखने में आ रहा है कि सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ये फैसला लिया गया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान दोबारा शुरू किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 15 दिनों में जब से ये अभियान शुरू किया है, तब से 750 से ज़्यादा लोगों का चालान किया गया है। हम कोविड से संबंधित सावधानियां बरत रहे हैं।
गौर करने योग्य यह भी है कि राजधानी दिल्ली में बीते एक महीने से भी अधिक समय से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले बेहद कम आ रहे हैं। लोगों में लापरवाही का यह भी एक बड़ा कारण है। सड़कों पर फिर से जाम आदि की समस्या देखने को मिल रही है। बाजारों में भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

Exit mobile version