Home क्राइम दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार

छत्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या के सिलसिले में 18 दिन से फरार आरोपी पहलवान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धर दबोचा है। इंस्पेक्टर शिवकुमार के निर्देशन में स्पेशल सेल की टीम ने यह गिरफ्तार की है। पहलवान सुशील कुमार के साथ ही अजय उर्फ सुनील को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

नई दिल्ली। आखिरकार आंख-मिचैली का अंत हुआ। राणा सागर हत्याकांड (Rana Sagar Murder Case) में ओलंपिक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार किया। स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर (Neeraj Thakur) ने कहा कि पहलवान सुशील कुमार को स्पेशल सेल की एक टीम ने गिरफ्तार किया है।

इससे पहले, रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहना था कि पहलवान सुशील कुमार को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम पंजाब में मौजूद है। उसकी तलाश की जा रही है। स्पेशल सीपी-स्पेशल सेल नीरज ठाकुर (Neeraj Thakur) ने पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी अजय की गिरफ्तारी की पुष्टि की।जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर शिवकुमार के निर्देशन में स्पेशल सेल की टीम ने दो वांछित लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) के साथ ही अजय उर्फ सुनील भी शामिल हैं।

बता दें कि बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम ( Chhatrasal Stadium ) में दो गुटों में लड़ाई में 23 वर्षीय सागर राणा ( Sagar Rana Murder Case ) की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार ( Wrestler Sushil Kumar ) और उनके अन्य साथियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जा चुका है। सागर राणा की हत्या के बाद से पहलवान सुशील कुमार फरार चल रहे है। दिल्ली पुलिस ने पहले सुशील कुमार और उनके साथियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और उसके साथियों के खिलाफ गिरफ्तारी से संबंधित सूचना देने पर एक लाख रूपये दिए जाने का ऐलान किया है।

असल में, कुछ दिन पहले सुशील कुमार की ओर से दिल्ली के रोहिणी अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका भी लगाई गई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। उसके बाद से ही यह तय माना जा रहा था कि सुशील कुमार की गिरफ्तारी होकर रहेगी। आखिरकार दिल्ली पुलिस को कामयाबी मिल ही गई।

Exit mobile version