Home राष्ट्रीय Delhi Update : राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ्त में...

Delhi Update : राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ्त में राशन: अरविंद केेजरीवाल

सरकार ने लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, स्कूल के किताबों की दुकानों को छूट जारी रखा है लेकिन उन्हें ई-पास बनवाना होगा।दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एक बार फिर राजधानी में राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holder) को अगले दो महीने मुफ्त में राशन (Free ration) देने का निर्णय लिया है। ऐसा फैसला कोरोना के कारण हुए लाॅकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर लिया गया है। पाबंदियों के कारण कई लोगों के सामने रोजी-रोटी की दिक्कत आ गई है। दिल्ली सरकार ने सबसे पहले 19 अप्रैल को सात दिन का लॉकडाउन लगाया था। 26 अप्रैल को सुबह पांच बजे लॉकडाउन खत्म होने से पहले इसे तीन मई तक सुबह पांच बजे तक के लिए बढाया गया था। तब सरकार को उम्मीद थी कि दिल्ली में हालात सुधरेंगे। मगर तब भी कोरोना (COVID19) संक्रमण के हालात जस का तस बने रहे। जिसे देखते हुए सरकार ने फिर 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया।

मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ्त में राशन दिया जाएगा, दिल्ली में लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि लॉकडाउन दो महीने चलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके।

दिल्ली में अभी भी संक्रमण की तरह 30 फीसदी के करीब बनी हुई है। राजधानी में कोविड बेड, ऑक्सीजन, दवाओं की किल्लत भी जारी है। इसलिए सरकार फिलहाल कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। हालांकि सरकार ने लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, स्कूल के किताबों की दुकानों को छूट जारी रखा है लेकिन उन्हें ई-पास बनवाना होगा।

द्वारका सेक्टर-6 के राजकीय सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर लोग कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए लाइन में खड़े हैं। यहां 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। नंद नगरी के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है।

Exit mobile version