Home स्वास्थ्य अब तेज होने लगी पत्रकारों को कोरोना वॉरियर घोषित करने की मांग

अब तेज होने लगी पत्रकारों को कोरोना वॉरियर घोषित करने की मांग

एक तरफ पत्रकार अपनी मांगों को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचा रही है, वही सरकार की सहयोगी पार्टी और विपक्ष दोनों इस मामले पर एकमत होते दिख रहे हैं।

सर्दी, गर्मी, बरसात, आंधी, तूफान किसी भी मौसम में जनता तक देश और राज्य की खबरों को पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले पत्रकार, वर्तमान में कोरोना काल में भी उसी लगन और मेहनत के साथ लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई पत्रकार कोरोना संक्रमित भी हुए। आंकड़ों के अनुसार अभी तक लगभग दो दर्जन से अधिक पत्रकार की मौत कोरोनावायरस कारण हो गई है। ऐसे में अब पत्रकार की सुरक्षा को लेकर पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करने की मांग तेज हो गई है। सरकार की सहयोगी पार्टी कांग्रेस का मानना है कि इससे पूर्व भी हेमंत सोरेन की सरकार ने पत्रकारों के लिए बीमा योजना लाया था। ठीक ऐसे ही पत्रकारों के प्रति संवेदनशील होते हुए हेमंत सोरेन जल्द ही पत्रकारों को कोरोना वॉरियर घोषित करेंगे।

विपक्ष के तरफ से भी यह मांग तेज हो गई है और लगातार पत्रकारों को कोरोनावायरस घोषित करने की मांग वह मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तकक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि पत्रकार दिन रात मेहनत कर कर सरकार की बात जनता तक और जनता की बात सरकार तक पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसे में करोना संक्रमण के दौरान भी वे लगातार दिन-रात काम करते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। हेमंत सरकार को चाहिए कि पत्रकारों को भी कोरोना वॉरियर घोषित कर उन्हें सुरक्षित महसूस करवाएं।

करोना काल के दूसरे लहर में अभी तक लगभग दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने अपनी जान गवा दी है। ऐसे में उनके परिजन और परिवार के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।

Exit mobile version