रिलेक्सो के नाम पर बेचा जा रहा डुप्लीकेट प्रोडक्ट, थानेनगर पुलिस ने की बडी कार्रवाई

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कई नामचीन ब्रांड के नाम पर डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा है। फुटवियर के क्षेत्र में जाना-पहचाना ब्रांड रिलेक्सो के उत्पाद स्पार्क (Spark) और स्पाक्र्स (Sparx)लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कुछ शिकायत मिलने के बाद आज थानेनगर पुलिस ने एसएम हुसैन आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी के साथ मिलकर एक बडी कार्रवाई की। इस छापेमारी में सैकडों जोडे जूते-चप्पल बरामद किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई लोगों ने आशंका जताई थी कि कुछ दुकानों में रिलेक्सो के नाम पर लोकल माल बेचा जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए कार्रवाई करने की सोची। डुप्लीकेसी की पहचान करने और उसके खिलाफ कार्रवाई करनी वाली संस्था एसएम हुसैन आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी ने थानेनगर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। वहां से पुलिस बल लेकर थाना क्षेत्र के सम्राट फुटवियर और प्रेसिडेंट फुटवियर दुकान पर छापा मारा गया। इस अभियान में कंपनी के उत्पाद स्पार्क और स्पाक्र्स के सैकडों जूते-चप्पल डुप्लीकेट पाए गए।

इसके लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई। थानेनगर थाना में प्राथमिकी संख्या 8/21 में सम्राट फुटवियर के समीर रमजान अंसारी और प्रेसिडेंट फुटवियर के महेश टीकमदास मगवानी को आरोपी बताया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस कार्रवाई के बाद एसएम हुसैन आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी के निदेशक सैय्यद मशकूर हुसैन ने बताया कि हमारी एजेंसी पूरे देश में डुप्लीकेसी के खिलाफ कार्रवाई करती रही है। हमारी पूरी कोशिश होती है कि कहीं भी डुप्लीकेट माल नहीं बेचा जाए। जो लोग डुप्लीकेसी कर रहे हैं, वो कंपनी के साथ ही ग्राहकों को भी दगा देते हैं। उनका कभी भला नहीं हो सकता है। उनकी सही जगह जेल ही है।