Home राष्ट्रीय दिल्ली-एनसीआर, कारगिल के साथ मेघालय में हिली धरती

दिल्ली-एनसीआर, कारगिल के साथ मेघालय में हिली धरती

नई दिल्ली। नए साल पर दिल्ली एनसीआर के साथ ही मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार रात करीब 11 बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। यह भूकंप मेघालय के 60 किमी ईएनई नोंगपोह में आया। इससे पहले लद्दाख के करगिल में रविवार शाम 6 बजकर 32 मिनट 57 सेकंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई। भूकंप की गहराई जमीन से 150 किलोमीटर नीचे थी।
इससे पहले नए साल पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। भूकंप की गहराई जमीन से पांच किलोमीटर नीचे थी।

Exit mobile version