चीन में भी कांपी धरती,अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप

चीन

सीरिया और तुर्किए में आए भूकंप के बाद आज सुबह चीन और ताजिकिस्तान सीमा पर 7.3 मैग्निट्यूड तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. चीन में आज सुबह लगभग 8:37 बजे 7.3 तीव्रता के भूकंप और पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता के झटकों को महसूस किया।


बता दे अफ़ग़ानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस हुए और यह 18 मिनट के अंदर 2 बार धरती कांपती हुई नजर आई.अफगानिस्तान में यह झटके सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर महसूस हुए.अभी किसी हताहत की खबर सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर भूकंप के कई सारे वीडियो शेयर किए जा रहे है.बता दे तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप ने विनाश का ऐसा रूप दिखाया कि सभी का दिल दहल गया ,यही नहीं हज़ारों की संख्या में लोगों ने अपनी जान भी इस भूकंप में गवा दी.