Bollywood Actress यामी गौतम को ईडी ने भेजा समन, अब आगे क्या होगा

पहले शादी को लेकर चर्चा में रही। अब ईडी के समन को लेकर यामी गौतम से पूछताछ की जाएगी। मामला पुराना है। बीच में कोरोना के कारण रूक गया। अब ईडी ने 7 जुलाई को पेश होने को कहा है।

मुंबई। बाॅलीवुड की अभिनेत्री यामी गौतम फिर चर्चा में आ गई है। मामला फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) का बताया जा रहा है। यामी गौतम ने इसका उल्लंघन किया, जिस वजह से अब ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। हालांकि अभी तउन्हें प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने समन भेजा है। समन में सूचित किया गया है कि 7 जुलाई को यामी गौतम से पूछताछ होगी।

बता दें कि पहला समन बीते साल जारी हुआ था। उस वक्त लॉकडाउन के प्रतिबंधों की वजह से वह ईडी ऑफिस नहीं पहुंच पाई थीं। बीते साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से ईडी पूछताछ कर चुका है। यामी के अकाउंट से विदेशी मुद्रा के ट्रांजैक्शन में गड़बड़ी जांच के दायरे में है। कई बड़े बैनर की फिल्में मनी लॉन्ड्रिंग के चलते ईडी के निशाने पर हैं।

बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री यामी गौतम की शादी हुई है। अपनी शादी के दौरान वो बेहद चर्चित रही थीं। उसके बाद कुछ दिन पहले वो हिमाचल प्रदेश से मुंबई आईं। उसके बाद उनका दुल्हन वाली गेट अप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। एक दिन पहले उन्होंने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उनके वापस आने पर शूटिंग टीम के सदस्य खुशी मना रहे। अभिनेत्री यामी गौतम 2019 में फिल्म ‘उरी’ में विकी कौशल के साथ नजर आई थीं। 2 साल बाद उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य से शादी कर ली।