लालू परिवार पर ED का ताबड़तोड़ एक्शन,लालू यादव के बेटे, बेटियों और करीबियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी

लैंड फॉर जॉब’ घोटाले मामले में ED ने बड़ी कार्यवाई करते हुए लालू प्रसाद यादव बेटे तेजस्वी यादव उनकी बेटियों और करीबियों के कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की है. यही नहीं ED लालू प्रसाद यादव के CA और उनके करीबी आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के पटना स्थित घर पर भी छापेमारी कर रही है.


ED ने आज लैंड फॉर जॉब’ घोटाले मामले में दिल्ली, पटना, नोएडा और गाज़ियाबाद में अलग – अलग ठिकानों पर छापेमारी की है.बता दे लैंड फॉर जॉब’ घोटाला 2004 से 2009 के बीच किया गया था जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे और उन्होंने कई लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले सस्ते दाम में कई जमीन अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम करवाई थी जिसका भंडाफोड़ हो गया था।अब जिस तरह से लालू परिवार पर ED एक्शन ले रही है इसे देखते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने टवीट किया और लिखा की भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान है,ईमान बेचने का पैगाम है मगर झुकने को तैयार नही बिहारी माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है.