EidAlAdha : वाघा-अटारी बॉर्डर पर BSF और पाक रेंजर्स ने आपस में मिठाई भेंट की

नई दिल्ली। आज पूरे देश में ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी दौरान भारत और पाकिस्तान की सीमा पर सैनिकों ने मिठाई बांटी। ईद उल-अज़हा के मौके पर अमृतसर में वाघा-अटारी बॉर्डर पर BSF और पाक रेंजर्स ने आपस में मिठाई भेंट की।

BSF कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा कि आज ईद के मुबारक अवसर पर ज्वाइंट चेकपोस्ट अटारी से BSF के द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की गई। ये परंपरा BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच बेहतर तालमेल में सहायक सिद्ध होती है। ये हमारी परंपराओं, सद्भावना की नीति और शांति की पहल के भी परिचायक हैं।