Home पॉलिटिक्स उद्धव के लिए परीक्षा की घड़ी, कल बुलाया गया है विधानसभा का...

उद्धव के लिए परीक्षा की घड़ी, कल बुलाया गया है विधानसभा का सत्र

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भी की थी। उसके बाद राज्यपाल ने आखिरकार गुरुवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है। शिवसेना राज्यपाल के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रही है।

मुंबई। राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से अहम आदेश जारी किया गया है। अब गुरुवार को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। सदन में ही सरकार की अग्निपरीक्षा होनी है। इससे पूर्व शिवसेना के करीब 40 विधायकों ने गुवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर जाकर पूजा अर्चना की है।

राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को 30 जून शाम पांच बजे बहुमत साबित करने को कहा है। राज्यपाल ने सदन की कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का भी निर्देश दिया है।विपक्ष के नेता ने भी मुझसे मुलाकात की और हालात से रूबरू कराया और मुझसे फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है। राज्यपाल ने कहा कि 30 जून को सदन की कार्रवाई होगी और इसका एकमात्र एजेंडा फ्लोर टेस्ट होगा। 39 विधायकों ने इच्छा जाहिर की है कि वह महाविकास अघाड़ी सरकार से बाहर आना चाहते हैं और अपना समर्थन वापस लेना चाहते हैं।

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक गुवाहाटी के होटल से रवाना हुए। सभी विधायक गुवाहाटी के प्रसिद्ध शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर आए। मां की विशेष पूजा अर्चना की। कामाख्या मंदिर प्रबंधन समिति ने असम के गुवाहाटी में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का स्वागत किया। उसके बाद शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं। फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाऊंगा और सभी प्रक्रिया का पालन करूंगा।

दूसरी ओर शिवसेना की ओर से कहा जा रहा है कि वह राज्यपाल के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल को बस इसी पल का इंतजार था। यह एक गैरकानूनी गतिविधि है क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

आज सुबह सुबह महाविकास अघाड़ी सरकार पर मंडारे रहे खतरे के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने बुलाई बैठक। NCP के चार विधायक फ्लोर टेस्ट में नहीं ले पायेंगे हिस्सा क्योंकि अजित पवार, छगन भुजबल को कोरोना हुआ है और नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में हैं।

Exit mobile version