गुजरात में दो चरणों में 182 सीटों पर हुए मतदान में तमाम समाचार चैनलो के एग्ज़िट पोल में भाजपा को बहुमत मिलते दिख रहा है। यदि एग्ज़िट पोल सही निकला तो लगातार सातवीं बार गुजरात में भाजपा की सरकार बन सकती है। सभी समाचार चैनलों का औसत देखें तो भाजपा को गुजरात में 115-140 के बीच सीटें मिलती दिखाई दे रही है। वही कांग्रेस को 30 – 50, आप को 5 – 15 सीटें मिलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
वही दूसरी तरफ़ हिमाचल की बात करें जहाँ पर भी भाजपा की ही सरकार है तो वहाँ पर 12 नवम्बर को 68 सीटों पर हुए मतदान में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर बतायी जा रही है। वहाँ पर दोनों ही पार्टियों में बराबर सीटें मिलते दिख रही हैं। अगर ऐसी स्थिति आयी तो यहाँ पर अन्य पार्टियों की भूमिका बढ़ जाएगी, यदि ऐसा कुछ होता है तो यहाँ की लड़ाई काफी दिलचस्प हो जाएगी।
एग्ज़िट पोल में आए सीटों की बात करें तो भाजपा को 25 – 40 तो वहीं कांग्रेस को 28 – 40 सीटें मिलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं, आप को 1 – 2 सीटों में ही संतोष करना पड़ सकता है। हिमाचल प्रदेश में हर 5 वर्षों में सरकारें बदलती रहती हैं तो यहाँ ज्यादा संभावना है कि कुछ उलटफेर देखने को मिलें।
8 दिसम्बर को सारी बातें साफ हो जाएँगी यदि गुजरात में अनुमान सही निकला तो यह बात साफ हो जाएगी कि राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी तक गुजरात के लोगों में असर नहीं डाल पायी हैं।