चेहरा राकेश टिकैत का, राजनीति कर रहे हैं सभी विपक्षी दल

अब तक किसान आंदोलन को राजनीतिक दलों के नेताओं से प्रत्यक्ष रूप से अलग रखा गया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह से ही दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर नेताओं का आना जाना शुरू हो गया।

नई दिल्ली। यदि यह कहा जाए कि अब किसान आंदोलन की धुरी भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत बन गए हैं और तमाम विपक्षी दलों के नेता अपनी अपनी राजनीति चमका रहे हैं, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। भले ही अब तक किसान आंदोलन को राजनीतिक दलों के नेताओं से प्रत्यक्ष रूप से अलग रखा गया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह से ही दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर नेताओं का आना जाना शुरू हो गया।

सबसे पहले दिल्ली सरकार की ओर से तमाम सुविधाएं पहुंचाई गईं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा सहित कई विधायकों ने गाजीपुर का दौरा किया। हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। पानी, बिजली आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई।

इसके बाद तो जो नेता अब तक सीधे तौर पर बच रहे थे अथवा जिनसे किसान नेता एक प्रत्यक्ष दूरी बनाकर चल रहे थे, सबने राकेश टिकैत से संवाद किया। बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत को फोन कर समर्थन जताया। उन्होंने बताया की मैंने किसान नेता राकेश टिकैत को फ़ोन किया और उन्हें उनकी वाजिब मांगों के लिए अपना समर्थन दिया। अन्नदाता को बदनाम करने, उन्हें देशद्रोही कहने और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के सरकारी प्रयास सफल नहीं होंगे।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत से टेलीफोन पर बात की। बाद में यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान नेताओं को जिस तरह से प्रताड़ित किया है, उसे पूरा देश देख रहा है। यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘अभी राकेश टिकैत जी से बात करके उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। भाजपा सरकार ने किसान नेताओं को जिस तरह आरोपित और प्रताड़ित किया है, उसे पूरा देश देख रहा है। आज तो भाजपा के समर्थक भी शर्म से सिर झुकाए और मुंह छिपाए फिर रहे हैं। आज देश की भावना और सहानुभूति किसानों के साथ है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अभी भाजपाई उत्पातियों ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन पर पथराव किया है। सारा देश देख रहा है कि भाजपा कुछ पूँजीपतियों के लिए कैसे देश के भोले किसानों पर अत्याचार कर रही है। भाजपा की साज़िश और बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय है।’’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसानों से कहना चाहता हूं हम सब आपके साथ हैं। एक इंच पीछे मत हटिए, ये आपका भविष्य है। ये जो 5-10 लोग आपका भविष्य चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इन्हें मत चोरी करने दीजिए, हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के नरेश टिकैत कहा कि सरकार हठधर्मी हो रही है, अगर सरकार चाहती तो फैसला बहुत जल्दी हो जाता। अगर मुद्दे का हल नहीं होता तो गाज़ीपुर बाॅर्डर पर आंदोलन चलेगा।