Farmer Laws : कृषि कानून वापस लेने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह से जताई प्रतिक्रिया

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सोशल मीडिया पर आज एक बार फिर किसानों की खूब बातें हो रही है। पीएम मोदी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा कर दी। उसके बाद सोशल मीडिया के हर मंच पर यही बात हो रही है।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों की वापसी के बाद पूरे देश के किसान खुश हैं। हालांकि किसान नेताओं ने कहा है कि जब तक पूरी प्रक्रिया अपनाकर संसद में इसे वापस नहीं लिया जाता वो संतुष्ट नहीं होंगे। वहीं इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून बिलों को वापस लेने की घोषणा कर दी है। राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान तीनों कृषि कानून बिलों को वापस लेने की जैसी ही घोषणा हुई, सोशल मीडिया पर भी कई तरह के पोस्ट व मीम्स की बौछार आ गई। राजनेताओं से लेकर आम आदमी ने भी इस कृषि कानून बिल की वापसी पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी, किसी ने इस फैसले को किसानों की जीत बताया तो कोई इस घोषणा से दुखी भी दिखाई दिया। आइए देखते हैं क्या आ रहा है सोशल मीडिया पर रिएक्शन…

आल इंडिया तृणमुल किसान ने कू एप पर पोस्ट कर कहा कि ‘जय किसान’। वहीं कांग्रेस नेता नकुल ने koo पर पोस्ट कर कहा कि केंद्र सरकार ने तीन काले कृषि कानून वापस ले लिया है । काले कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन में शहीद हुए किसानों को आत्मिक नमन करता हूँ और प्रदर्शन में शामिल रहे किसानों की हिम्मत और जज़्बे को सलाम करता हूँ । यह सच्चाई की जीत है, यह किसानों की जीत है ।

माइक्रोब्लागिंग एप कू पर एक यूजर गायत्री खुराना ने पोस्ट कर कहा कि कृषि में सुधार के लिए तीन कानून लाए गए, ताकि छोटे किसानों को अधिक शक्ति मिले। वर्षों से यह मांग देश के किसान और विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री करते आ रहे थे, लेकिन कुछ किसानों को कृषि कानूनों के लाभों को समझाने में विफल रहे।