Home राष्ट्रीय किसान नेताओं का है कहना, केस वापसी तक नहीं होगी घर वापसी

किसान नेताओं का है कहना, केस वापसी तक नहीं होगी घर वापसी

नई दिल्ली। किसान आंदोलन अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों पर आरोपित केस वापस नहीं होगी, किसान आंदोलन स्थल से अपने घरों की ओर नहीं जाएगा। किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि हमने 5 सदस्यीय समिति बनाई है जिससे सरकार हमारे मुद्दों पर बात कर स्पष्ट करे लेकिन कल तक उनसे कोई बात नहीं हुई। आज हमारी बैठक है, बैठक में हम समिति से पूछेंगे और वो जो रिपोर्ट करेंगे उसके आधार हम आगे काम करेंगे। केस वापस नहीं होंगे तो घर वापसी नहीं होगी।

वहीं, लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन में लगभग 700 किसान शहीद हुए, प्रधानमंत्री ने देश और किसानों से माफी मांगी। 30 नवंबर को कृषि मंत्री से सवाल पूछा गया था कि किसान आंदोलन में कितने किसान शहीद हुए। कृषि मंत्री ने कहा कि उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है। हमने पता लगाया कि पंजाब की सरकार ने लगभग 400 किसानों को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया और उनमें से 152 किसानों को रोज़गार दिया। हमने हरियाणा के 70 किसानों की भी सूची बनाई है। मैं चाहता हूं कि इनका हक पूरा होना चाहिए और उनको मुआवज़ा और रोज़गार मिलना चाहिए।

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजे देने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

Exit mobile version