गुजरात के पूर्व मंत्री जय नारायण व्यास, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया था, सोमवार को विपक्षी कांग्रेस में शामिल हो गए।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 75 वर्षीय मंत्री को अहमदाबाद में पार्टी में शामिल किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने भी व्यास का पार्टी में स्वागत किया है।
ये भी बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव एक और पांच दिसंबर को होने हैं।