Home राष्ट्रीय COVID19 Update : देशभर में आज से निशुल्क टीकाकरण अभियान, संक्रमण के...

COVID19 Update : देशभर में आज से निशुल्क टीकाकरण अभियान, संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी

कोरोना के अदृश्य वायरस ने जब दुनिया में दस्तक दी थी तब कोई भी देश साधनों से सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से इसके लिए तैयार नहीं था। ऐसे कठिन समय में योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना : नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार आज से पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान निशुल्क शुरू किया गया है। 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए राज्यों को मुफ्त टीके मुहैया कराएगा। केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत खरीदेगा और राज्य सरकारों को निशुल्क देगा। सुकून की बात है कि कोरोना के दैनिक संक्रमण के मामलों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में #COVID19 के 53,256 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,35,221 हुई। 1,422 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,88,135 हो गई है। 78,190 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,88,44,199 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,02,887 है।

देशभर में 21 जून यानी आज से केंद्र सरकार हर राज्य में 18 साल से ऊपर की आयु के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,39,996 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 28,00,36,898 हुआ। भारत में 88 दिनों बाद कोरोना के नए मामले कम रिपोर्ट हुईं।रिकवरी रेट बढ़कर 96.36% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.83% है।

21 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर में वैक्सीनेशन का जायज़ा लिया। वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ा निर्णय है। आज योग दिवस के दिन इसकी देशभर में शुरुआत हो रही है। अब हम बहुत तेजी से लगभग सभी को टीका देने के लक्ष्य के आसपास पहुंच जाएंगे।

Exit mobile version