Home राष्ट्रीय Free Vaccine in Delhi : दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र...

Free Vaccine in Delhi : दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगी मुफ्त में वैक्सीन: अरविंद केजरीवाल

पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 3.52 लाख नये मामले सामने आये हैं हालांकि राहत की बात यह भी रही कि लगातार तीसरे दिन भी रिकार्ड दो लाख से अधिक मरीजों ने इस महामारी को मात दी है।

नई दिल्ली। पहली मई से पूरे देश में टीकाकरण (Vaccinatin) का तीसरा दौर शुरू होगा। इस दौर में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पंजीकरण 28 अप्रैल से होना है। सोमवार को दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने निर्णय लिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन (Free Vaccine) दी जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन (Free Vaccine) दी जाएगी। इस महामारी में हमने देखा है कि 18 साल से कम उम्र के जवान और बच्चे भी बहुत संक्रमित हो रहे हैं, अब उनके लिए भी सोचने का समय आ गया है कि ये वैक्सीन उनको भी लगाई जा सकती हैं और अगर नहीं लगाई जा सकती तो मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द दूसरी वैक्सीन भी ईजाद होंगी।

उन्होंने कहा कि एक निर्माता राज्य सरकार को Vaccine ₹400, दूसरा ₹600 में और केंद्र सरकार को ₹150 में दे रहे है। Vaccine की एक ही कीमत होनी चाहिए। ये समय फायदा कमाने का नहीं, मदद करने का है। मैं उम्मीद करता हूँ कि Vaccine निर्माता खुद ही कीमत को ₹150 कर देंगे।

बता दें कि हाल के कुछ दिना में दिल्ली में कोरोना से हाल बुरा है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाना बेहद जरूरी है। देश में सोमवार सुबह तक 14 करोड़ 19 लाख 11 हजार 223 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। देश में रिकवरी दर घटकर 82.62 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.25 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.13 फीसदी रह गयी है।

Exit mobile version