Home क्राइम जीडीए ने पांच करोड़ का भूखंड व 50 बीघा भूमि भूमाफिया से...

जीडीए ने पांच करोड़ का भूखंड व 50 बीघा भूमि भूमाफिया से कब्जा मुक्त कराई

पांच घंटे तक शास्त्रीनगर व सिद्धार्थ विहार में चला जीडीए का पीला पंजा

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का पीला पंजा मंगलवार को शास्त्री नगर और सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में चला। इस दौरान भारी विरोध के बीच जीडीए के (प्रवर्तन दल) ने शास्त्री नगर में करीब 05 करोड़ रुपये की भूमि भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई। जबकि सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। यह अवैध कॉलोनी 50 बीघा भूमि में विकसित की जा रही थी।
प्रवर्तन जोन चार के प्रभारी आरके सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम आज पहले शास्त्री नगर में पहुंची वहां पर सी-ब्लॉक में कुलदीप त्यागी द्वारा अवैध रूप से बनाई गई कार वाशिंग व अन्य प्रतिष्ठान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। कुलदीप त्यागी ने पिछले कई वर्षों से यहां पर अवैध कब्जा कर रखा था और कारोबार चला रहा था। जिसकी जीडीए से लगातार शिकायत की जा रही थी। जीडीए ने जांच पड़ताल के बाद आज इस को ध्वस्त कर दिया। कुलदीप त्यागी ने करीब साढ़े पांच सौ गज में अवैध कब्जा किया गया था। जिसकी बाजार में कीमत करीब 05 करोड़ रुपये है।
प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि इसके बाद यह टीम सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में पहुंची और वहां पर गनी खां राजेश और अमित उर्फ सोनू द्वारा अवैध रूप से 50 बीघा जमीन में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान करीब 100 भवनों की बाउंड्री लाइन बाउंड्री वॉल वह अन्य अवैध निर्माण को पूरी तरह से तोड़ दिया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जीडीए टीम का विरोध किया लेकिन टीम ने शक्ति के साथ विरोध कर रहे लोगों को भगा दिया और करीब 3 घंटे तक अपना अभियान चला रखा। आरके सिंह ने लोगों से अपील की है कि जीडीए के अंतर्गत कहीं भी जमीन खरीद भूमि खरीदने से पहले लोगों को इसकी तस्दीक कर लेनी चाहिए कि कहीं यह संपत्ति अवैध तो नहीं है। इस कदम से वह भू-माफिया और जालसाजी से बच सकेंगे। अभियान के दौरान सहायक अभियंता पर बुधराज सिंह, दानवीर सिंह मेहरा, एके सिंह,अवर अभियंता एके सिंह, मनोज वशिष्ठ, चंद्रमौली पांडेय, गणेश चंद जोशी प्रमुख रूप से शामिल थे।

Exit mobile version