Home राष्ट्रीय सीआईएसएफ के स्थापना दिवस में शौर्य की झलक

सीआईएसएफ के स्थापना दिवस में शौर्य की झलक

53वें सीआईएसएफ स्थापना दिवस पर इंदिरापुरम के सीआईएसएफ कैंपस में परेड चल रही है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे।


नई दिल्ली।
देश का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ आज अपना 53वां स्थापना दिवस मना रहा है। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्थापना दिवस का मुख्य समारोह मनाय जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 53वें सीआईएसएफ स्थापना दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण किया।इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सलामी ली और बल के शौर्य की सराहना की।

अपने संबोधन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज 53वां स्थापना दिवस CISF के लिए बहुत महत्वपूर्ण तो है ही लेकिन अब तक के CISF के 52 साल के काम को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि आज का 53वां स्थापना दिवस पूरे देश के औद्योगिक विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण दिन है।कोरोना महामारी के दौरान जब भारतीय विदेश से वापस आए थे तब CISF कर्मियों ने साथी भारतीयों की देखभाल करने का जोखिम उठाया और यहां तक कि अपनी जान भी गंवा दी। वे ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से लौटने वाले नागरिकों की भी देखभाल कर रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि संवेदनशील और महत्वपूर्ण 354 प्रतिष्ठानों और 65 से ज्यादा संवेदनशील हवाईअड्डे, बंदरगाह, परमाणु इकाइयां, अंतरिक्ष संस्थान, कोयला, इस्पात, तेल के उत्पादन स्थल और समुद्र के अंदर भी तेल उत्पादन के सभी क्षेत्रों में CISF के जवान सुरक्षा का माहौल बनाते हैं।

Exit mobile version