नई दिल्ली। कोरोना काल में कई लोगों ने समाजसेवा की है। बाॅलीवुड (Bollywood) में सबसे बडा नाम अब तक अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) का रहा, जिन्होंने पूरे कोरोना (COVID19) काल में लोगों की सहायता की। अब इसी श्रेणी में बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम आया है, जिन्होंने एक करोड रूपये की राशि दान (Donation) दी है। इससे राजधानी दिल्ली में जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाई जाएगी।
देश में कोरोना (COVID19 in India) का क्या हाल है, किसी से पूछिए तो यही कहेगा कि देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। श्मशान घाटों में लाशें ही लाशें नजर आ रही हैं। अस्पताल ऑक्सीजन, बेड और वेंटिलेटर की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर के फाउंडेशन को 1 करोड़ रुपये दान किए हैं।
अक्षय (Akshay Kumar) ने ट्विटर पर लिखा, ‘ये मुश्किल समय है गौतम गंभीर और मुझे खुशी है कि मैं मदद कर पाया। मैं चाहता हूं कि हम सब इस महामारी से जल्द बाहर आ जाएं। ध्यान रखिए।’ अक्षय कुमार के ट्वीट और उनकी मदद को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
इसको लेकर गौतम गंभीर (Goutam Gambhir) ने ट्विटर के माध्यम से अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अक्षय को इस महामारी के दौर में उम्मीद की किरण बताया। गंभीर ने ट्विटर पर लिखा- श्इस अंधकार में हरेक मदद एक उम्मीद की किरण है। जरूरतमंदों के लिए खाना, दवाई और ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए जीजीएफ फाउंडेशन को 1 करोड़ देने के लिए अक्षय कुमार का धन्यवाद।