Home राष्ट्रीय खुशखबरी ! कोरोना के नए केस आए 2 लाख से काम

खुशखबरी ! कोरोना के नए केस आए 2 लाख से काम

भारत में #COVID19 के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई। 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है।

नई दिल्ली। काफी समय से कोरोना के नए आंकडें डराते आ रहे हैं। आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जो आंकडें जारी किए हैं, वो सुकूनदायक हैं। 14 अप्रैल के बाद पहली बार आज नए केसों की संख्या 2 लाख से नीचे आया है। हालांकि, कोरोना से हो रही है मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। इसके लिए स्वास्थ्य महकमा काफी काम कर रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में मंगलवार को 1,96,427 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और 3,511 लोगों की मौत हुई। 14 अप्रैल को, भारत ने 2,00,739 मामले दर्ज किए थे। 14 अप्रैल के बाद यह पहली बार है जब मामले दो लाख के आंकड़े से नीचे गए हैं।

भारत में #COVID19 के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हुई। 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है। 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 19,85,38,999 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 24,40,236 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 24 मई तक कोविड 19 के लिए 33,25,94,176 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से 20,58,112 सैंपल की जांच सोमवार को की गई।

श्रीनगर में ‘कोरोना कर्फ्यू’ के दौरान दुकानें बंद रहीं और सड़कें सुनसान दिखीं। जम्मू-कश्मीर के सभी 20 ज़िलों में ‘कोरोना कर्फ्यू’ को 31 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है। भोपाल में कोरोना कर्फ्यू जारी है, दुकानें बंद हैं और ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। भोपाल में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

Exit mobile version