युवाओं के लिए खुशखबरी , महाराष्ट्र सरकार के इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले इच्छुक अभ्यर्थियों को एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाना होगा, अभी एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं हुई है लेकिन 25 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

युवाओं के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से अलग- अलग विभागों में कई नौकरियां निकाली गई हैं। महाराष्ट्र सरकार ने इसकी सूचना जारी कर दी हैं। यह आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। इसके लिए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह खबर उन युवाओं के लिए है जो नौकरी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। बता दें कि उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ग्रुप बी अधीनस्थ सेवा अधिकारियों के लिए बंपर भर्तियां निकाली गई हैं, और जॉब नोटिफिकेशन साइट पर जारी किया गया है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं वे अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

  1. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2022 है। आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। आवेदन के लिए सबसे पहले इच्छुक अभ्यर्थियों को एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाना होगा, अभी एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू नहीं हुई है लेकिन 25 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं। इस भर्ती (MPSC job Notification 2022) के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी आगे दी गई है।

उम्मीदवार इन योग्यताओं का जरूर रखें ध्यान

योग्य उम्मीदवारों को इस आवेदन से पूर्व इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में कम से कम ग्रेजुएट होना आवश्यक है  और साथ ही साथ मराठी लैंग्वेज का ज्ञान भी होना आवश्यक है। अन्य शैक्षणिक योग्यता से संबधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें। बता दें कि इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा की तारीख आयोग ने पहले ही जारी कर दी है।

कब होगी एमपीएससी भर्ती परीक्षा

बता दें कि परीक्षा 8 अक्टूबर, 2022 को महाराष्ट्र राज्य के 37 जिलों सेंटरों पर आयोजित होगी। जिन कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की होगी वे उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के काबिल होंगे। एग्जाम से पूर्व प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा तथा प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी कर दिए जायेंगे।

कैंडिडेट्स ऐसे करें आवेदन

एमपीएससी की परीक्षा के आवेदन के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स एमपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।

इसके आगे ‘न्यू अपडेट’ सेक्शन के तहत ‘सहायक प्रबंधक, सरकारी प्रेस, सामान्य राज्य सेवा, ग्रुप बी-विज्ञापन’ पर क्लिक करें, जिसके बाद एक विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ के रूप में खुलेगी, ध्यान रहे इसे डाउनलोड कर लें और लिंक के जरिए ऑनलाइन आवेदन करें।