Home राष्ट्रीय 135 करोड़ रुपये दे कर कोरोना संकट में गूगल करेगा भारत...

135 करोड़ रुपये दे कर कोरोना संकट में गूगल करेगा भारत की मदद्त , CEO सुंदर पिचाई ने ट्विट कर कही ये बात |

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को ट्वीट के जरिये कहा है कि भारत में कोविड-19 मामलों को देखते हुए Google मेडिकल सप्लाई के लिए 135 करोड़ रुपये का रिलीफ फंड देगा। इससे मेडिकल सप्लाई करने के साथ-साथ हाई रिस्क वाली कम्युनिटी और मदद करने वाले संगठनों को मदद दी जाएगी।

भारत में कोरोना महामारी के कारन लोगो की जान जा रही और हर दिन कोरोना संकर्मितो की संख्या में इजाफा होता नजर आ रहा है ,इस एस्तिथि को देखते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 135 करोड़ रूपए देकर भारत की मदद्त करने का किया फैसला |

भारत सहित पूरी दुनिया अभी कोरोना महामारी से गुजर रही है जिससे आय दिन लोगो की जाने जा रही है | और आश्चर्य की बात ये है की संकर्मितो की संख्या में कमी होने की जगह हर दिन वृद्धि होती देख रही है | जिससे आमलोग तो परेशां है ही साथ ही अब डॉक्टर्स और साइंटिस्ट भी परेशां ही दिख रहे है | ऐसे में गूगल ने भारत को इस मुश्किल की घडी में 135 करोड़ रूपए देने का ऐलान किया है , इस बात की जानकारी खुद गूगल के CEO ने दुनिया को दि है |

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को ट्वीट के जरिये कहा है कि भारत में कोविड-19 मामलों को देखते हुए Google मेडिकल सप्लाई के लिए 135 करोड़ रुपये का रिलीफ फंड देगा। इससे मेडिकल सप्लाई करने के साथ-साथ हाई रिस्क वाली कम्युनिटी और मदद करने वाले संगठनों को मदद दी जाएगी।

भारत की मह्जुदा एस्तिथि को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस के मौजूदा संकट से वह ‘टूट’ गए हैं, और उनकी कंपनी राहत कार्यों तथा ऑक्सीजन उपकरण खरीदने में सहयोग के लिए अपने संसाधनों तथा तकनीक का प्रयोग करती रहेगी.
माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उन्होंने अमेरिका सरकार का शुक्रिया भी अदा किया, जिसने संकट की घड़ी में भारत की मदद का आश्वासन दिया है. साथ इस कदम के लिए धन्यवाद भी कहा |

Exit mobile version