Home पॉलिटिक्स भर्ती घोटालों और पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से करवाए सरकार

भर्ती घोटालों और पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से करवाए सरकार

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने मांग की है कि भर्ती घोटालों और पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से करवाए। उनका कहना है कि भाजपा सरकार जानबूझकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। पेपर लीक में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की मिलीभगत है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने बीते शनिवार को हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन को बर्खास्त कर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भर्तियों में एक के बाद एक सामने आ रहे घोटालों और पेपर लीक के मामलों के खिलाफ युवाओं मंे रोष और अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक होने से स्पष्ट हो चुका है कि ये संस्था सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। क्योंकि पिछले कुछ सालों में लगभग कमीशन की हर भर्ती का पेपर लीक हुआ है। यह उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की मिलीभगत के बिना ये संभव नहीं है। इसलिए सरकार को भर्ती घोटालों और पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए।
उन्होंने पेपर लीग मामले का ओलंपिक स्वर्ण हरियाणा की खटटर सरकार को दिया। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार भर्तियों के नाम पर सिर्फ युवाओं को प्रताडडित करने का काम कर रही है। बीजेपी सरकार में परचून की दुकान पर सामान की तरह नौकरियां बिक रही हैं। पिछले कुछ सालों में शायद ही ऐसी कोई भर्ती हो जिसका पेपर लीक ना हुआ हो। जब से हरियाणा में बीजेपी सत्ता में आई है तब से अबतक दो दर्जन से ज्यादा पेपर लीक के मामले सामने आ चुके हैं। सरकार जानबूझकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। और लगातार भर्तियों के नाम पर बेरोजगार युवाओं से पैसे उगाहने का कार्य रही है। उन्होंने कहा अगर इस मामले की जांच सीबीआई से हुई तो कई बड़े अधिकारियों पर जांच की आंच पहुंच सकती है।

Exit mobile version