मुंबई:बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने – माने म्यूज़िशियन राहुल देव बर्मन यानी आर. डी. बर्मन का आज 82 वां बर्थडे है। जिन्हें सभी प्यार से ‘पंचम दा’ के नाम से बुलाते थे। पंचम दा को म्यूज़िक से इतना गहरा प्यार था कि वह आसपास की मामूली चीजों से भी कोई न कोई धुन निकाल ही लेते थे।
बचपन से थी म्यूज़िक में रूचि
पंचम दा का जन्म साल 1939 में 27 जून को हुआ था। उनका जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था। उनके पिता सचिन देव बर्मन इंडस्ट्री के मशहूर म्यूज़िक कंपोजर और सिंगर थे तथा उनकी मां मीरा देव बर्मन गानों के बोल लिखा करती थी। म्यूज़िक से जुड़े परिवार में पले – बढ़े होने से पंचम को भी बचपन से म्यूज़िक में ख़ास रुचि थी, उन्होंने 17 साल की उम्र में अपना पहला गाना, ‘ऐ मेरी टोपी पलट के आ’ को कंपोज किया था, जिसे उनके पिता ने फिल्म ‘फंटूश’ में लिया था। उसी तरह से गुरुदत्त की फिल्म ‘प्यासा’ का मशहूर गाना ‘सर जो तेरा चकराये’, जो कि आज भी लोगों की जुबां पर है, इसकी धुन भी पंचम दा ने बेहद छोटी-सी उम्र में ही तैयार कर ली थी। म्यूज़िक इंडस्ट्री के सुपरहिट पंचम दा ने अपने कैरियर की शुरुआत पिता के असिस्टेंट के तौर पर की थी।
म्यूज़िक की दुनिया में पाया अपना प्यार
अपने गानों से दुनिया में प्यार लुटाने वाले पंचम दा असल जीवन में भी काफी रोमांटिक थे, अपनी पहली बीवी से तलाक के बाद पंचम दा ने म्यूज़िक इंडस्ट्री में ही अपने प्यार ‘आशा भोसले’ को पाया। वहीं आशा भोसले भी अपने पहले पति गणपत भोसले से बिलकुल भी खुश नहीं थी। इसी बीच आशा भोंसले ने पंचम दा के लिए कई गाने गाए और यहीं से शुरू हुआ दोनों के प्यार का खुबसूरत सफर। पंचम दा की धुन और आशा भोसले को सुरीली आवाज़ मानो एक – दूसरे के लिए ही बनी हों। दोनों का प्यार काफी म्यूज़िकल था। दोनों ने साथ में म्यूज़िक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए।
शादी के खिलाफ थी मां
पंचम दा और आशा भोंसले का प्यार उनके गानों से लाखों दिलों तक पहुंचा पर उनके इस प्यार को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। आशा बर्मन से उम्र छह साल बड़ी थी, जिसकी वजह से पंचम दा की मां इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थी। जब पंचम दा ने अपनी मां से शादी की अनुमति ली तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया था। शादी के लिए पंचम दा को काफी इंतजार करना पड़ा और इस इंतजार पर विराम 1980s में आकर लगा जब दोनों ने शादी कर ली। हालांकि पंचम दा और आशा भोंसले की ये म्यूज़िकल लव स्टोरी का सफर ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और शादी के 14 साल बाद ही पंचम दा का 54 साल की उम्र में निधन हो गया।
यंग जेनरेशन के दिल में आज भी हैं ‘पंचम’ का नाम
पंचम दा के गाने ना सिर्फ इस समय बल्कि आज के समय में भी लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। ‘ओ मेरे दिल के चैन’ , ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ , ‘तेरे बिना ज़िंदगी से’ , ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ यह गाने उनके सुपरहिट ट्रैक्स में से एक हैं, जिन्हें यंग जेनरेशन खूब पसंद करती है।