Home राष्ट्रीय Happy New Year 2022 : ये है द नेशनल बुलेटिन की 10...

Happy New Year 2022 : ये है द नेशनल बुलेटिन की 10 सबसे चर्चित खबरें

नई दिल्ल्ली। द नेशनल बुलेटिन में हर दिन दर्जनों खबरें होती हैं। उन्हीं खबरों में से हम कुछ चुनिंदा 10 खबर ले कर यहां आए हैं, जिन्हें आप सभी का प्यार मिला। अधिक से अधिक पाठकों तक ये खबरें पहुंची। इनको लेकर चर्चाएं हुईं।

अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता और विभाजन की विरासत पर चर्चा

देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह साल भर तक चलेगा। इसको लेकर कई प्रकार के कार्यक्रम आयेजित किए जा रहे हैं। हर वर्ग के लोग इसको लेकर विमर्श कर रहे हैं।

Guest Column : बुलंदी के आगाज़ की ओर नरेन्द्र मोदी का भारत

नरेंद्र मोदी की सरकार ने वर्ष 2014 में प्लानिंग कमीशन को बदलकर नीति आयोग किया जो सरकार को ऐसा प्रबुद्ध मंडल प्रदान कर रही है जो हर छोटे बड़े निर्णय में मोदी सरकार को सलाह देता है। आने वाले दशकों में हमारे देश को नरेंद्र मोदी जैसे एक सच्चे देश सेवक की जरुरत है जो बिना किसी निजी स्वार्थ के एक आम जन की भावना को समझे तथा देश को उन विषम परिस्थितयों के कुचक्र से बाहर निकाले जिससे देश अभी तक संघर्ष कर रहा है।

Bihar News : शहीद शिवनंदन प्रसाद चंद्रवंशी के 40वां पुण्यतिथि पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान

महामारी के दौर में जिन लोगों ने अपने समाज और देश के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा की है, उनको समाज अब सम्मानित कर रहा है। ऐसे ही कई कोरोना योद्धाओं को शहीद शिवनंदन प्रसाद चंद्रवंशी जी के 40वां पुण्यतिथि के अवसर पर सम्मानित किया गया।

Telly News, दंगल चैनल पर देखें नया शो सिंदूर की कीमत

दंगल टीवी पर का नया धारावाहिक “सिंदूर की कीमत“ 18 अक्टूबर से ऑन एयर हो गया है। दर्शक इसे सराह रहे हैं। यह शो अनूठा है, अनोखा है और एकदम फिल्मी स्टाइल वाला धारावाहिक है। जहां कई बार आंखें नम भी होती हैं तो कई बार आप इमोशंस के समुंदर में डूब जाते हैं।

मध्यप्रदेश के लिए बड़ी सौगात, राज्य को मिले 5 जीनोम सीकेवनसिंग मशीन

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्य प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी ने राजय को 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन दिया है। यह मशीन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा और ग्वालियर में लगाया जाएगा।

घर-घर में पहचाने गए बालिका बधू से सिद्धार्थ शुक्ला, अब कैसा है ये दुखद संयोग

जब अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ तो टीवी सीरियल बालिका वधू के साथ भी यह दुखद हुआ। आपके दिमाग में होगा कि दुखद क्यों ? तो बताते हैं। सुपरहिट टीवी शो ’बालिका वधू’ में आपको प्रत्युषा बनर्जी के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा याद आता है। पहले प्रत्युषा का निधन हुआ था। 1 अप्रैल 2016 को प्रत्युषा के निधन की खबर आइ्र थी। एक्ट्रेस की मौत को अधिकतर लोगों ने आत्महत्या कहा था, लेकिन उनके माता-पिता का दावा है कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ था। सच आजतक सामने नहीं आया है।

Delhi Congress : कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल ने सीएम केजरीवाल से की मांग, जहां झुग्गी वही हो मकान

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल के नेतृत्व में एक विशाल धरना भी दिया गया जिसमें अनेकों स्थानीय रहवासियों ने हिस्सा लिया था। गुरूवार को आज उस ही क्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल ने पत्र लिख दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से यह मांग की अरुणा नगर (मजनू का टीला) व गांव पुरानी चंद्रावल के तमाम स्थानीय निवासियों को उनके मकानों का मालिकाना हक और इसी क्षेत्र के आस पास में बनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हमारे मजदूर भाई बहनों को उसी स्थान पर जहां झुग्गी, वही मकान जल्द से जल्द दिया जाए।

Delhi News : भारतीय संस्कृति को नया आयाम दे रहा है अतुल्य भारत अभियान

आध्यात्मिक पत्रिका ओम् की संपादक सूर्यपुत्री रश्मि मल्होत्रा ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी को अमृत महोत्सव में उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं देते हुए हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर श्रीमती मल्होत्रा ने मंत्री महोदय को स्वलिखित पुस्तक सहज बोध एवं आध्यात्मिक पत्रिका ओम् भी भेंट की और सांस्कृतिक विरासत को संजोने में ओम् की 85 वर्षों की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। 1935 का पहला अंक देखने के बाद मंत्री रेड्डी जी ने सूर्यपुत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।

तो जनरल एमएम नरवणे होंगे देश के अगले सीडीएस

भारतीय सेना प्रमुख, जनरल एम एम नरवणे तीन सेवा प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ हैं। भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार उनसे लगभग 2 साल जूनियर हैं। शेखतकर समिति की एक सिफारिश के अनुसार, सरकार को तीनों सेना प्रमुखों में से ही सीडीएस का चयन करना चाहिए। इसका मतलब यह होगा कि जनरल नरवणे इस पद के लिए सबसे आगे होंगे।

Delhi News : नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवार्ड सम्मान और शब्द यात्रा का विमोचन

सम्मान पाने से समाज में किए गए कार्यों को जहां विशेष स्थान मिलता है वहीं आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। इतने अच्छे आयोजन के लिए डॉ राम कुमार टाक को बहुत बहुत बधाई। फगन्न कुलस्ते ने कहा कि यह अवार्ड पद्मश्री जैसा है जिसे पाकर लोगों को सम्मान बढ़ा है.

Exit mobile version