Home पॉलिटिक्स हार्दिक पटेल ने छोड़ी कांग्रेस, अब ये हो रही है नेताओं की...

हार्दिक पटेल ने छोड़ी कांग्रेस, अब ये हो रही है नेताओं की बयानबाजी

नई दिल्ली। गुजरात की राजनीति में एक नया बदलाव आया है। युवा नेता के तौर पर स्थापित हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा उनकी ओर से कर दी गई है। माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल के इस कदम से कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में नुकसान होगा। वहीं, हार्दिक पटेल किस ओर जाएंगे, उस पर भी लोगों की नजर है। कारण, युवाओं के बीच हार्दिक पटेल की अच्छी पैठ मानी जाती है।

हार्दिक पटेल ने कहा कि आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।

हार्दिक पटेल के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि वो उनकी मंशा है बहुत लोग पार्टी छोड़ते हैं और बहुत लोग पार्टी ज्वाइन करते हैं।

Exit mobile version