Home राष्ट्रीय Haridwar Kumbh 2021 : सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान आज, सुरक्षा के...

Haridwar Kumbh 2021 : सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान आज, सुरक्षा के पूरे हैं प्रबंध

भारी भीड़ को देखते हुए यहां घाट पर सामाजिक दूरी जैसे नियम का पालन करा पाना नामुमकिन है। अगर ऐसा कराने की कोशिश की तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए हम ऐसा नहीं कर रहे हैं : आईजी संजय गुंजयान

हरिद्वार। कुंभ मेले (Haridwar Kumbh Mela 2021) के दौरान दूसरा शाही स्नान (Shash Snan) आज है। आज सोमवती अमावस्या की तिथि हैं। पहले तय हुआ था कि शाही स्नान के दौरान केवल संत ही हरकी पैड़ी पर स्नान करेंगे। इसके लिए अखाडों के साथ प्रशासन की बैठक भी हो चुकी थी। लेकिन, स्नान के दौरान प्रशासन लाचार दिखा।

कुंभ प्रशासन और उत्तराखंड सरकार की ओर से सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इनका पालन अनिवार्य हैं। कुभ मेला प्रशासन ने बार-बार अपील की। लेकिन, वास्तविकता यह है कि कोरोना (COVID19) के नियमों की पूरी धज्जियां उडाई गई। लोग अहले सुबह से ही शाही स्नान से पहले हरकी पैड़ी (Harki Pauri) पर भीड़ उमड़ने लगी। आम लोग शाही स्नान से पहले गंगा जी में डुबकी लगाने पहुंचे। इस दौरान कोविड नियम तार-तार हो गए हैं और सभी तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। आस्था के इस महापर्व में कुंभ मेला प्रशासन कुछ भी करने की स्थिति में नहीं है।

इस संबंध में कुंभ मेला आईजी संजय गुंजयान (IG Sanjay Gunjyaan) की ओर से कहा गया कि हम लोगों से लगातार कोरोना नियमों के पालन का आग्रह कर रहे हैं लेकिन भारी भीड़ के कारण यह व्यावहारिक रूप से असंभव है। आईजी ने यह भी कहा कि भारी भीड़ को देखते हुए यहां घाट पर सामाजिक दूरी जैसे नियम का पालन करा पाना नामुमकिन है। अगर हमने ऐसा कराने की कोशिश की तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए हम ऐसा नहीं कर रहे हैं।

गौर करने योग्ग यह भी है कि शाही स्नान (Shashi Snan) से एक दिन पहले यानी रविवार को उत्तराखंड सूचना विभाग की ओर से कहा गया था कि सोमवार को महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े मां गंगा में स्नान करेंगे। इनमें सात सन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी व तीन वैष्णव अखाड़े करेंगे हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान। सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा हर की पौड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में स्नान करेंगे।

ऐसे सिलसिलेवार तरीके से 13 अखाड़े आते हैं शाही स्नान के लिए

1. सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से सुबह 8.30 बजे चलेगा। हर की पौड़ी पर पहुंचकर निरंजनी अखाड़े के संत शाही स्नान करेंगे।
2. उसके बाद 9 बजे का समय जूना अखाड़ा व अग्नि अखाड़ा, आवाहन और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए दिया गया है। जूना अखाड़े से निकलकर हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेगा।
3. उसके बाद महानिर्वाणी अपने साथी अटल के साथ कनखल से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा। इस अखाड़े के संत यहां से 9.30 बजे शाही स्नान के लिए निकलेंगे।
4. उसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े श्री निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी 10:30 बजे अपने हाथों से चलकर हर की पौड़ी पहुंचेंगे।
5. उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा।
6. श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा लगभग 2:30 बजे अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रुख करेगा।
7. आखिर में श्री निर्मल अखाड़ा 3 बजे के करीब अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रूख करेगा।

Exit mobile version