Health Alert : ओमीक्रॉन के बाद भी आया नया वैरिएंट IHU , हेल्थ एक्सपर्ट के लिए बना है चुनौती

सबसे पहले मार्सिले में IHU भूमध्य संक्रमण के विशेषज्ञों द्वारा लगाया गया था। इस वैरिएंट में 46 म्यूटेशन हैं, जबकि ओमिक्रॉन में 32 म्यूटेशन पाए गए थे।

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को काबू में करने के लिए पूरा विश्व लगा हुआ है। इसके बीच खबर आई है कि कोरोना का एक और नया वैरिएंट IHU आ गया है, जो ओमीक्रॉन से भी अधिक तेज माना जा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस नए स्ट्रेन B.1.640.2 वैरिएंट में 46 म्यूटेशन हैं, जो इसे टीकों के प्रति और भी प्रतिरोधी बनाता है। हालांकि, इसको लेकर वैज्ञानिक शोध जारी है। विस्तृत जानकारी आने के बाद इसको लेकर अधिक विवरण हासिल किए जाएंगे।

फ्रांस में सामने आए कोरोना के नए IHU वैरिएंट से फिर खलबली मच गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट में 32 म्यूटेशन हैं, जिस कारण ये पिछले वैरिएंट के मुकाबले ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है। IHU वैरिएंट का सबसे पहले पता 10 दिसंबर को फ्रांस में चला और तब से वहां के वैज्ञानिक इस पर शोध कर रहे हैं।

इसे अफ्रीका के एक देश कैमरून की यात्रा से जोड़ा गया है। 24 नवंबर को अफ्रीका के दक्षिणी हिस्से में ही ओमिक्रॉन का पता लगा था और इसने तेजी से दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। दिसंबर की शुरुआत में फ्रांस में मार्सिले के पास नए IHUसंस्करण के कम से कम 12 मामले सामने आए। माना जा रहा है कि ये कैमरून से लौटे मामलों से जुड़ा है। क्लस्टर की खोज के बाद इस पर शोध शुरू हुआ।