Home राष्ट्रीय Covid Update : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, अब स्वदेशी वैक्सीन को...

Covid Update : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, अब स्वदेशी वैक्सीन को लेकर कोई हिचकिचाहट नहीं

पीएम मोदी ने स्वदेशी टीका कोवैक्सीन लगाया है। यह पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। इसलिए जिसे सरकार की ओर से जो टीका लगाया जाए, वह लगा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 2 मार्च को स्वयं यही टीका लगवाएंगे।

नई दिल्ली। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया, उसके बाद कई तरह के सवालों को जवाब मिल गया। प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई। कुछ लोग अभी भी सवाल उठा रहे हैं, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि अब स्वदेशी वैक्सीन को लेकर किसी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वे मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे।

मीडिया से बात करते हुए डाॅक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि #COVID19Vaccine के संदर्भ में आज मैंने कहा कि PM श्री
@narendramodi जी ने स्वदेशी वैक्सीन #Covaxin लगवाकर देश को स्पष्ट संदेश दिया है व इससे संबंधित हर तरह के दुष्प्रचार को ख़त्म किया है।स्वदेशी वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट अब दूर हो जाएगी। मैंने बताया कि कल मैं भी वैक्सीन लगवाऊँगा।मीडिया के द्वारा मैंने अपील करी कि वे सभी लोग जो 60 वर्ष या उससे अधिक हैं,या फिर 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के comorbidity वाले हैं,सभी को तुरंत वैक्सीन लेनी चाही। यही अपील मैंने विपक्ष के लोगों से भी की।

डाॅक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन के बारे में संदेह न रखें।इसके साइड इफेक्ट नहीं के बराबर हैं। #vaccine से अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।वैक्सीनेशन के कुछ दिन बाद कोई मौत हुई है तो उसे आप वैक्सीनेशन से नहीं जोड़ सकते क्योंकि हर मौत की जांच वैज्ञानिक दृष्टि से की जा रही है।

कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा पेशेवरों के योगदान की प्रशंसा करते हुए, डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दुनिया के समक्ष कोविड-19 जैसे अभूतपूर्व संकट का दृढ़ता से सामना करते हुए अस्तित्व के इस संकट में हमारे चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों ने मानवता के अग्रणी चैंपियंस के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए मानव जाति की रक्षा की। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि समाज सेवा में उनके साहस, पराक्रम और निस्वार्थ भाव को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि दूसरों के जीवन को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले कोरोना वारियर्स के प्रति आभार को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारे लिए एक बड़ा व्यक्तिगत नुकसान है कि इस महामारी के दौरान उनमें से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस संदर्भ में, केंद्रीय मंत्री ने कोविड-19 से निपटने के लिए सर्वोत्तम संभव दृष्टिकोण से युक्त ज्ञान और अनुभवों को साझा करने के लिए वैश्विक भारतीय चिकित्सकों के रूप में जीएपीआईओ के निरंतर सहयोग की भी सराहना की।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने सोमवार को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक लेने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सुबह कोविड-19 की पहली खुराक ली। उन सभी कोरोना यौद्धाओं, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया और वे लोग जो टीकाकरण के दूसरे चरण में टीके की पात्रता रखते हैं… मेरी उन सभी से अपील है कि वे टीका लगवाएं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ आए भारत और कर्नाटक को कोविड-मुक्त बनाएं।’’

Exit mobile version