Home स्वास्थ्य Health Minister सत्येंद्र जैन ने कहा, तीसरी लहर के लिए तैयार है...

Health Minister सत्येंद्र जैन ने कहा, तीसरी लहर के लिए तैयार है दिल्ली

पूरे देश में कोरोना के तीसरी लहर की चर्चा जोरों पर है। लोग डरे-सहमें हैं। एक्सपर्ट कोविड प्रोटोकॉल के पालन की बात कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है।

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की चर्चा दोबारा शुरू हो गई है। हर राज्य सरकार अपने स्तर से तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी कर रही है। इस बार हम 37,000 बेड का इंतजाम कर रहे जिसमें 12,000 ICU बेड होंगे और ऑक्सीजन की भी पूरी तैयारी की जा रही है। बच्चों के लिए भी अलग से तैयारी की जा रही है।

असल में, केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट के बाद हर ओर कोरोना के तीसरी लहर की चर्चा हो रही है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3,19,551 हैं जो कि 156 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.55% है।भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,467 नए मामले आए, 39,486 रिकवरी हुईं और 354 लोगों की कोरोना से मौत हुई।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 63,85,298 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,89,97,805 हो गया है।

वहीं, राज्यों की बात करें, तो उत्तराखंड सरकार ने कोविड संक्रमण के नियंत्रण हेतु ‘कोविड कर्फ्यू’ को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।तमिलनाडु में 1,604 नए #COVID19 मामले, 1,863 डिस्चार्ज और 25 मौतें दर्ज़ की गई।

Exit mobile version