Home राष्ट्रीय Heavy Rain in Chennai : बारिश से तमिलनाडु का हाल है बेहाल,...

Heavy Rain in Chennai : बारिश से तमिलनाडु का हाल है बेहाल, अब हवाई सेवा भी हुई प्रभावित

लगातार हो रही है बारिश ने चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई जिलों का हाल खराब कर दिया है। हवाई सेवा बाधित हो गई है। बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। मुख्यमंत्री स्टालिन लगातार अधिकारियों के साथ खुद राहत कार्य को देख रहे हैं।

नई दिल्ली। बारिश ने तमिलनाडु का हाल बेहाल कर दिया हुआ है। आम जीवन पहले ही बुरी तरह से प्रभावित था। सरकारी इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसके बीच खबर आई है कि अब हवाई सेवा भी प्रभावित हो गई है। इससे कई प्रकार की और दिक्कतें बढ़ गई हैं। राज्य में भारी बारिश से अब तक कुल 14 लोगों की मृत्यु हुई है। भारी बारिश के चलते आज चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन शाम 6 बजे तक सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले आठ उड़ानें भी रद्द कर दी गई थीं।

चेन्नई में तेज़ बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हुआ। महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने रास्ते पर पड़े एक बेहोश आदमी को कंधों पर उठाकर रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। भारी बारिश के बाद जगह-जगह पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। SDRF की टीमें रास्तों में गिरे हुए पेड़ों को हटा रही है। के.के नगर इलाके में ESI अस्पताल के अंदर पानी भर गया।

मौसम विभाग ने तिरुवल्लुर, कल्लाकुरिची, सेलम, वेल्लोर, तिरुन्नामलाई, रानीपेट और तिरुपुत्तर जिलों के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश का आशंका जताई है। इस वक्त वहां राहत और बचाव कार्य जोरो पर हैं। तमिलनाडु की भारी बारिश का असर कर्नाटक समेत दूसरे राज्यों पर भी पड़ रहा है। इस वक्त कर्नाटक में भी भारी बारिश हो रही है।डॉ गीता अग्निहोत्री, आईएमडी-बेंगलुरु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका है तो वहीं 12-15 नवंबर के बीच कर्नाटक के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार नजर आ रहे हैं इसलिए हमने राज्य में अलर्ट जारी किया हुआ है।

Exit mobile version