Home राष्ट्रीय Heavy rain in Delhi : जाना था जापान, ये कहाँ आ गई...

Heavy rain in Delhi : जाना था जापान, ये कहाँ आ गई दिल्ली…

शनिवार की कुछ घंटों की हुई बारिश ने राजधानी दिल्ली की कलई खोल दी। जल निकासी की व्यवस्था कैसी है, पूरी दुनिया ने देखा। लोग परेशान दिखे। हवाई जहाज तक को रनवे पर बारिश के जलजमाव का सामना करना पड़ा।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और इसके मुख्यमंत्री कभी इसे पेरिस तो कभी जापान का विकसित शहर टोक्यो बनाने की बात कहते आ रहे हैं। लेकिन शनिवार को हुई कुछ घंटों की बारिश ने इसे कहीं का नहीं छोड़ा। पूरी दिल्ली बारिश के पानी मे तैरती दिखी। कॉलोनी बजबजाती सी लगी। हद तो यह कि आधुनिक तकनीक से बना इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट किसी झुग्गी के सड़क की तरह दिखा। सवाल यहाँ के सरकार पर उठ रहा है। जहां मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का इकबाल हो, वहाँ का यदि यह हाल है, तो बांकी का खुदा जाने।
बता दें कि
राजधानी दिल्ली में सुबह लगातार भारी बारिश हुए। भारी बारिश के बाद दिल्ली के आईजीआई इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के भीतर पानी भर गया। जिसकी वजह से चार डोमेस्टिक, एक इंटरनेशनल फ्लाइट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 97 मिलीमीटर बारिश हुई।
शनिवार तड़के से शुरू हुई बारिश ने दिल्ली को एक बार फिर पानी पानी कर दिया। शनिवार की मुसलाधार बारिश में सड़के ही नहीं एअरपोर्ट तक पानी में सरोबार हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री के रनवे के पास भी समंदर जैसी स्थिति हो गई। एयरपोर्ट के भीतर पानी भरने के बाद अंदर का नजारा देख यकीन करना ही मुश्किल हो रहा था कि यह दिल्ली एयरपोर्ट है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शहर में 97 मिलीमीटर बारिश हुई। वैज्ञानिकों ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है।

दिल्ली में भारी बारिश के कारण चार डोमेस्टिक फ्लाइट और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से मिली जानकारी के अनुसार अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए एयरपोर्ट कॉरिडोर में जलभराव हो गया। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। हमारी टीम ने तुरंत इस पर ध्यान दिया और समस्या को दूर कर दिया गया है।

पिछले 24 घंटे में 97 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शहर में 97 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है। शहर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Exit mobile version