Home पॉलिटिक्स गृहमंत्री अमित शाह हैं भोपाल में, कई तरह की चर्चाएं भी तेज

गृहमंत्री अमित शाह हैं भोपाल में, कई तरह की चर्चाएं भी तेज

नई दिल्ली। हैदराबाद से अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद रविवार की देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। कई नेताओ ंने उनका स्वागत किया। यूं तो यह आम यात्रा कही जा रही है, लेकिन सियासी हलकों में इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। हाल के दिनों में मध्य प्रदेश में एक तबका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की कार्यशैली से परेशान होकर उन्हें हटाने के लिए बार बार दबाव बना रहा है। माना जा रहा है कि इन लोगों से भी अमित शाह मिलेंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में संगठन और सरकार में कुछ अपेक्षित बदलाव को लेकर ये राज्य के कई मंत्रियों और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से मिलेंगे।

भाजपा के नेताओं की ओर से कहा गया है कि मध्यप्रदेश के लिए आज सौगातों का दिन है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के आर्किटेक्ट केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश आज ₹415 करोड़ की लागत के 1,537 पुलिस आवास और प्रशासनिक भवनों के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण आयोजन का साक्षी बनेगा।

राज्य के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अमित शाह के स्वागत की तस्वीर को अपने ट्विट पर साझा किया और लिखा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के भोपाल आगमन पर उनकी अगवानी कर अभिनंदन किया।

Exit mobile version